आश्रय फाउंडेशन के द्वारा प्रतापपुर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन दिया गया

प्रकाश कुमार, प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आश्रय फाउंडेशन द्वारा एक मो,बाइल मेडिकल यूनिट वैन दिया गया है। आश्रय फाउंडेशन ने प्रतापपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार संजीव को मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन सौंपा। डॉ. कुमार संजीव ने बताया की मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रखंड के 18 पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के चयनित गांवों में जाकर लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। इस वैन में आईसीयू, लैब टेक्नीशियन मशीन, मेडिकल किट सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे आदिम जनजाति के लोगों को घर-घर जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे प्रतापपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। आश्रय फाउंडेशन की इस पहल से प्रतापपुर के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!