आवास योजना के लाभुक से मुखिया पति के द्वारा घुस लेना पड़ा महंगा, उपायुक्त ने मुखिया का शक्ति छीना पंचायत सेवक निलंबित

मुखिया का शक्ति छीन कर उप मुखिया को मिला मुखिया का शक्ति

आवास के एग्रीमेंट के लिए लाभुक से फोन पर मांगा था 10 हजार, जांच में मामला की पुष्टि होने पर की गई कार्रवाई


केरेडारी। झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी अबुआ आवास योजना के लाभूकों से फोन के माध्यम से अवैध राशि वसूले जाने की सूचना पर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने गंभीरता से लिया है। उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ के जांच प्रतिवेदन के उपरांत बरियातु के मुखिया पति विकास कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं। साथ ही झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 के तहत बरियातु पंचायत मुखिया नीतु कुमारी की वित्तीय शक्ति सीज कर निलंबित कर दिया गया। साथ ही नियमानुसार बरियातु के उप मुखिया को मुखिया के कार्यों के सम्पादन करने हेतू शक्ति प्रदान किया गया है। वहीं पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता का भी संलिप्त होने पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा किया गया है।

मुखिया पति ने आवास के लाभुक से मांगा था घुस

केरेडारी प्रखण्ड के बरियातु पंचायत में स्वीकृत अबुआ आवस के लाभूक जुग्गी देवी से फोन के माध्यम से ग्राम पंचायत बरियातु के मुखिया पति विकास कुमार एवं पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता द्वारा जियो टैग के नाम पर खुलेआम 1000 रू. वसूली किया गया था। साथ ही रेकड़ जमा करने के नाम पर 10000 रू लेने की बात की गई है। प्रखण्ड स्तरीय जांच टीम के समक्ष मुखिया पति विकास कुमार के द्वारा वायरल ऑडियो क्लिप में की गई वार्तालाप को स्वीकार किया गया है।
हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लाभुकों से बिचौलियों से बचने एवं योजना के लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने अथवा धनराशि की मांग करने पर प्रशासन को कंट्रोल रूम के नं. 06546-264159 पर सूचित करने तथा सजग रहने की अपील की है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!