आलमनगर बभने में आंगनवाड़ी सहायिका की चुनाव संपन्न*

प्रकाश कु की रिपोर्ट 


प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड के ग्राम आलमनगर बभने आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ। चुनाव अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडु के देखरेख में हुई। अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडु ने बताया कि सहायिका पदों के लिए कई लोगों का आवेदन आया है, जिसमें योग्यता के अनुसार चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।

इस चुनाव में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

आंगनबाड़ी सहायिका का चयन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए काम करती है। इस चुनाव के माध्यम से योग्य और समर्पित व्यक्तियों का चयन किया जाएगा, जो कि आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करेंगे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!