2018 से बंद चंद्रीगोविंदपुर उच्च विद्यालय का किया गया उद्घाटन
सबसे ज्यादा 950 आवेदन अबुआ आवास के लिए आए
जॉब कार्ड, पेंशन सहित कई योजनाओं का स्वीकृति पत्र बंटा
प्रकाश कुमार / प्रतापपुर
प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड के चंद्री पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में रश्मि प्रकाश तथा मुकेश भोगता तथा विशिष्ट अतिथियों के रुप में डीएसओ मनिद्र भगत, सीओ नित्यानंद दास, शक्ति सिंह, श्यामनंदन पाठक,मंत्री प्रतिनिधि लवली देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर यादव, जिला परिसद प्रतिनिधि संतोष राणा, गजवा मुखिया पूनम देवी, आफताब आलम, मनोज यादव, योगिडीह पंचायत समिति संतोष यादव, राजा कुमार, तारिक अनवर, किशोर भगत तथा नरसिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम का शुरूवात शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा चंद्रीगोविंदपुर पंचायत की मुखिया कंचन कुमारी तथा मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सार्थक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्री गोविंदपुर पंचायत की मुखिया कंचन कुमारी ने किया। शिविर में अबुआ आवास, अंचल विभाग, भूमि सुधार, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, मनरेगा, जेएसएलपीएस, बाल विकाश परियोजना, मत्स्य विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, एवं बैंक ऑफ इंडिया सहित कई अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था। शिविर में कुल 1394 आवेदन आए जिसमें से 863 आवेदनों का ऑन द स्पाट निष्पादन किया गया। सबसे ज्यादा 950 आवेदन अबुआ आवास के लिए आए जिसमें से 456 आवेदनों का निबंधन ऑन स्पॉट किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए चंद्री गोविंदपुर पंचायत की मुखिया कंचन कुमारी ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का अयोजन कर सरकार जरुरतमंदों एवं ग्रामीणों को उनके घरों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचा रही है। लोगों को पदाधिकारियों से मुलाकात करने के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसलिए सरकार ने शिविर के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को एक जगह उपस्थित करवाई है।लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।कहा कि शिविर के माध्यम से सैंकड़ो लोगों को अबुआ आवास का आन स्पाट निबंधन किया गया तथा सैकड़ों मजदूरों का मनरेगा जॉब कार्ड का स्वीकृति की गई तथा बुजुर्गो के लिए सर्वजन पेंशन का लाभ दिया गया है।।वन विभाग द्वारा लोगों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया।जेएसएलपीएस के तहत समूह की महिलाओ के बीच समूह का आईडी कार्ड सहित सब्जी किट का वितरण किया गया।
2018 से बंद चंद्री गोविंदपुर उच्च विद्यालय का किया गया उद्घाटन
मौके पर 2018 से बंद चंद्री गोविंदपुर उच्च विद्यालय का विधिवत उद्घाटन रश्मि प्रकाश एवं मुकेश भोगता सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया। विदित हो कि 2018 में कुछ कागजों में कमी के कारण चंद्री गोविंदपुर उच्च विद्यालय का मान्यता जैक द्वारा खत्म कर दिया गया था।क्षेत्र के जनता, प्रबुद्ध लोगों , महिलाएं विशेष रुप से छात्राएं लगातार सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण तथा कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता से मिल कर उच्च विद्यालय को फिर से चालू कराने का अनुरोध कर रहे थे।मंत्री ने व्यक्तिगत रुप से रुची लेकर एवं पहल कर विद्यालय को फिर से चालू करवाया। मौके पर योगीडीह पंसस संतोष कुमार, गजवा पंसस कृष्णा यादव तथा गजवा मुखिया पुनम देवी सहित सभी प्रखंड कर्मी एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे