आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो 11 फरवरी को आयेंगे प्रतापपुर, कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया बैठक

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के आजसू कार्यकर्ताओं का बैठक हाई स्कूल के मैदान में शुक्रवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता अक्षयवत सिंह तथा संचालन बबलू पाठक ने किया।
बैठक में आगामी 11 फरवरी को सुदेश महतो के आगमन पर तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं के सुदेश महतो का स्वागत तेतरिया मोड में बुलेट मोटरसाइकिल दस्ता से करने वा जोगियारा होते हुए सैकड़ो मोटरसाइकिल से कार्यकर्ताओं के द्वारा अगुवाई करते हुए प्रतापपुर हाई स्कूल मैदान मंच स्थल तक लाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पार्टी के महासचिव अशोक गहलोत, पूर्व मुखिया उमेश दास, अवध किशोर भगत मनोज कुमार यादव, मोहम्मद हसनैन , नवनीत पाठक गोल्डन, सुबोध दांगी अरविंद यादव, रंजीत यादव, मुनारीक राम, गोपाल पांडेय, खुर्शीद खान ,दरगाही खान, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!