Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आचार संहिता लगने से पूर्व विधायक ने केरेडारी में 20 करोड़ के योजनाओं का की शिलान्यस

केरेडारी। राज्य में आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी 20 करोड़ के लागत से बनने वालें दर्जनों योजनाओं शिलान्यास की। विधायक अंबा प्रसाद ने किया पेटो पंचायत के ग्राम चट्टी पेटो में रंगलाल साहू के घर से धानेश्वर साहू के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम पंचायत केरेडारी में बुधन भुईयां के घर से बासुदेव पांडे के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम पंचायत केरेडारी में उगन साव के घर से घोल्टावीर महावीर साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, पेटो पंचायत के ग्राम चट्टी पेटो में बर गाछ से पंचायत भवन तक पीसीसी पथ निर्माण, पुरनी पेटो में तुलसी साव के घर से बहेरा बाद तक पीसीसी पथ निर्माण, कराली पंचायत में अर्जुन राम के घर से महर जरवा शमशान घाट तक पथ निर्माण, गर्रीकला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैध मोहल्ला से छठ घाट तक पीसीसी निर्माण, चट्टी पेटो में प्रकाश ठाकुर के घर से शिव मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण, केरेडारी पीडब्ल्यूडी रोड से सीएचसी जाने वाले पथ का निर्माण कार्य, ग़रीखुर्द से बरियातू तक व पतरा से कंडाबेर तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।

कई विद्यालयों के चारदीवारी एवं उन्नयन कार्य की भी विधायक ने रखी आधारशिला

सलगा पंचायत के ग्राम कुठान में प्राथमिक विद्यालय के चार दिवारी एवं शौचालय निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुठान में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर कक्ष निर्माण,निरी में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का उन्नयन कार्य, कन्या मध्य विद्यालय चट्टी बारियातू का उन्नयन कार्य की आधारशिला रखी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!