• एआईएमआईएम प्रत्याशी मो समीम मियां के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे
केरेडारी( हजारीबाग)। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी झारखंड में चुनावी दौरा करेंगे। इस दौरान वे बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम के बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद समीम मियां के पक्ष में आगामी 7 नवंबर को चुनावी जन सभा करेंगे।
एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष को प्रत्याशी समीम ने चुनाव जीतने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि हम एआईएमआईएम उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। कहा कि पूरे विस क्षेत्र में लगभग 50 फीसदी मतदाता मुस्लिम, दलित और आदिवासी हैं। हमें उनका भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। आज तक कांग्रेस ने हमें अपना वोट बैंक समझा। इस बार हम सब केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल होने के लिए तैयार नहीं हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 113