अश्लील वीडियो वायरल के मामले में पूर्व विधायक ने साइबर थाना में दर्ज कराई शिकायत, चरित्र को बदनाम करने का लगाया आरोप



केरेडारी(हजारीबाग)। पूर्व विधायक अंबा प्रसाद वा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तस्वीर को एडिट कर अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में अंबा प्रसाद ने हजारीबाग साइबर थाने में आवेदन देकर शिकायत की हैं। पूर्व विधायक ने आवेदन का प्रति हजारीबाग एस पी वा डीएसपी हजारीबाग को देकर संलिप्त लोगो पर कार्रवाई करने की मांग की हैं।
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने थाने में दिया गया आवेदन पत्र में लिखा हैं कि पंकज कुमार नामक युवक के द्वारा मेरी तस्वीर वा मुख्यमंत्री के तस्वीर के साथ छेड़ छाड़ कर अश्लील वीडियो बनाया गया हैं। जो बीते 26 नवंबर को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पत्र में आगे लिखा हैं कि सोशल मीडिया में वायरल रील से सार्वजनिक रूप से मेरे चरित्र को बदनाम किया गया हैं। इस मामले में उच्च अधिकारियों से अश्लील रील वायरल करने वाले बदमाशों के आई.पी. एड्रेस पता उनके खिलाफ बी.एन.एस. तथा आई.टी. अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं।

बताते चलें कि इस मामले में अश्लील वीडियो वायरल करने वाले पांडेय पूरा निवासी पंकज प्रजापति को 26 नवंबर को ही केरेडारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। और केरेडारी पुलिस के द्वारा युवक को साइबर थाना को सौंप दिया गया हैं। जहां पुलिस के द्वारा पूछताछ किया जा रहा हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!