केरेडारी(हजारीबाग)। अवैध बालू का ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल ने शनिवार को पगार मोड़ के समीप से जब्त किया। जब्त वाहन को सीओ ने केरेडारी थाना को सौंप दिया हैं। जब्त वाहन पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया गया हैं।
सीओ राम रतन वर्णवाल ने कहा कि उक्त वाहन से अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा था। जिसे पगार मोड़ के समीप से जब्त किया गया हैं। वाहन केरेडारी के केमो निवासी पवन पांडे का बताया जा रहा हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 257