• अवैध बालू का कारोबार तेज, बालू माफियाओं के मंसूबे मजबूत
केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड में अवैध बालू का कारोबार काफी धड़ल्ले से जारी है। बालू तस्कर दिन रात छोटे बड़े वाहनों ने बालू का ढुलाई में लगे रहते हैं। सबसे अधिक बालू का कारोबार हेंदेगिर, नौवाखाप वा पचड़ा नदी से किया जाता हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिसिया लापरवाही के कारण बालू माफियाओं के मंसूबे काफी मजबूत हो गया हैं। बीते मंगलवार रात्रि अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापामारी करने पहुंचे केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल वा पुलिस जवानों को बालू कारोबारियों ने चारों तरफ से घेर लिया। साथ ही अधिकारियों से दुर्व्यवहार करते हुवे कारोबारी जब्त ट्रैक्टर का बालू सड़क में गिरा कर ट्रॉली छोड़ कर इंजन ले जाने के फिराक में थे। अनहोनी के भय से अंचलाधिकारी ने केरेडारी पुलिस से अतिरिक्त बल का मांग किया, स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने पर कर्मियों ने सड़क में डंप बालू को डाला में लोड कर ट्रैक्टर को इंजन सहित केरेडारी थाना ले कर पहुंचे।
इस मामले में केरेडारी अंचलाधिकारी ने थाना को पत्र लिख कर उक्त वाहन वा मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया हैं। अंचलाधिकारी के पत्र में लिखा गया हैं की 2 अप्रैल के शाम 07:30 बजे अवैध बालू खनन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान नौवाखाप नदी से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जिसे केरेडारी थाना लाया जा रहा था। जिसका सूचना ट्रैक्टर का मालिक विकास साव पिता लालमन साव, राजेश साव पिता लखन साव, अजय साव पिता शिवा साव दर्जनों लोगो के साथ ट्रैक्टर को रोक कर सभी को घेर लिया और ट्रैक्टर को छोडने और ले जाने का दबाव बनाने लगा। काफ़ी कहा सुनी के उपरांत ट्रैक्टर के इंजन से डाला का ज्वाईन्ट क्लिप को खोल दिया और बालू को जबरन चौक रोड पर ही गिरा दिया। और इंजन को ले जाने जाने का कोशिश करने लगे। इस दौरान कारोबारियों ने अधिकारियों ने काफी दुर्व्यवहार किया। अंचलाधिकारी ने जब्त ट्रैक्टर इंजन संख्या E3754107 चेचिस संख्या 1053663848EM मालिक समेत घटना में शामिल नामजद लोगो वा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का मांग किए हैं।
इस मामले।में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं। कारोबारियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे