केरेडारी। बालू के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान सीओ ने अवैध बालू लोड कर बिक्री करने जा रहे बुकरू से एक ट्रैक्टर वा हेंदेगिर से तीन ट्रैक्टर को जब्त किया हैं। जब्त ट्रैक्टर को केरेडारी थाना में एक वा हेंदेगिर के पिकेट में तीन ट्रैक्टर को सुरक्षित रखा है। जब्त वाहनो पर पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। हेंदेगिर में प्रशासनिक कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप का माहौल हैं।
केरेडारी सीओ ने कहा हेंदेगिर में अवैध खनन पर अंकुश लगाना है। साथ ही जब्त वाहनों पर अवैध खनन करने वा ऊंचे दर पर बालू बिक्री करने की सूचना मिल रहा था। जिसे छापामारी कर चारों वाहन को जब्त किया गया है। साथ ही जब्त वाहन वा मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 217