प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। अवैध उत्खनन के विरूद्ध अंचल अधिकारी नित्यानंन्द दास ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के बोधना विशनपुर पथ से बालू लदा ट्रेक्टर को जप्त किया है। जप्त बालू लदा ट्रेक्टर को थाना लाया गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। आवेदन में लिखा है मंगलवार को सुबह सूचना मिली कि अवैध रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में छापेमारी अभियान चलाकर मोनिया पंचायत के बोधना विशुनपुर वेलकम भठ्ठा के पास से बालू लदा ट्रेक्टर को जप्त कर लिया गया है।
ट्रेक्टर का चेचिस नम्बर Jc no 1007 dc के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक की जांच किया जा रहा है। इस अभियान में सअनि शिवनारायण यादव, शुक्र उरांव एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 135