Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अबूआ आवास को लेकर ग्राम सभा का आयोजन कर, गरीब व असहाय लोगो को किया गया चयनित

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड के योगिडीह पंचायत सचिवालय के प्रांगन में मुखिया बीरेन्द्र यादव के नेतृत्व मे ग्रामीणो, वार्डसदस्यो, पंचायत जनप्रतिनीधियो के उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा मे सरकार आपके द्वार शिविर में पंचायत के विभिन्न गांवो व टोलो के गरीब व असहाय लोगो के द्वारा अबूआ आवास को लेकर आवेदन दिया था। उन आवेदनों को योग्यता के अनुसार गरीब,असहाय व विधवा का अबूआ आवास के लिए चयन किया गया। पंचायत के मुखिया बीरेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार आपके द्वार शिविर मे कुल 1277 लोगो ने अबूआ आवास को लेकर आवेदन दिया था। जिसमें 64 ग्रामीणो के आवेदनो को किसी कारण वस हटा दिया गया। शेष 1213 आवेदन पर आज ग्राम सभा के माध्यम से प्रथम फेज के लिए चयन किया गया।


मौके पर पंचायत समिति प्रतिनीधि अजय यादव,वार्ड सदस्य सुनिल यादव, उपमुखिया फुलवा देवी,वार्ड सतेन्द्र ठाकुर,मो असलम ,मो अफजल,रामवृक्ष यादव, रंजु देवी,राजदेव भारती,निरंजन कुमार सिन्हा,कासिम अंसारी,एनुल आलम,दिनेश यादव, विमल यादव, राकेश ठाकुर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!