प्रकाश कुमार
न्यूज संवाददाता प्रतापपुर (चतरा)।
प्रतापपुर प्रखंड स्थित घोरदौर पंचायत सचिवालय में गुरुवार को अबुआ आवास योजना के लाभुको का चयन करने हेतु ग्राम सभा का अयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता घोरदौर पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने की, जबकि संचालन समाजसेवी उमेश भुइंया ने किया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष योग्य अबुआ आवास के लाभुकों का चयन किया गया। वही अयोग्य लाभुको का चयन करने को लेकर कई ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा की कई लाभुक ऐसे भी है जो सुखी संपन्न होने के बावजूद भी आवास का लाभ ले चुके है।
मौके ब्लॉक समनव्यक नाजिर अख्तर, ऑपरेटर चंद्रकांता, रामाशीष भोक्ता, मिश्री भारती समेत कई लोग शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 393









