Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अबुआ आवास के नाम पर मुखिया पति ने लाभुक से मांगा ब्लॉक खर्चा, बातचीत का कॉल रिकॉर्ड वायरल

केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड में अबुआ आवास दिलाने के नाम पर कर्मियों वा जन प्रतिनिधियों के द्वारा लाभुकों से अवैध वसूली किया जा रहा हैं। मंगलवार को अबुआ आवास में अवैध वसूली का एक ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में केरेडारी के बरियातू पंचायत के मुखिया नीतू कुमारी के पति विकास साव के द्वारा आवास के एग्रीमेंट कराने में ब्लॉक खर्च के नाम पर 10 हजार रुपया का मांगा जा रहा हैं।

मुखिया पति वा लाभुक के बीच पैसे की लेनदेन पर बात चीत का सार

कॉल रिकॉर्डिंग में मुखिया पति विकास साव ने लाभुक से कह रहा हैं की जियो टैग में पैसा मिल गया हैं। आवास का पुरा पेपर वा रेकड तैयार कर दिया गया हैं। आवास का एग्रीमेंट में 10 हजार रुपया ब्लॉक खर्चा लगता हैं। पैसा देने पर ही आवास का एग्रीमेंट होगा नही तो रेकड़ साइड में रखा जाएगा। आगे विकास साव ने लाभुक से कहा की पैसा का दिक्कत हैं कम से कम 5 हजार देना पड़ेगा। और बाकी के पैसा के लिए ब्लॉक में हम सेटिंग करा देंगे, जैसे जैसे आवास का किस्त आयेगा घुस का पैसा संबंधित कर्मी को देना होगा। तो ही योजना का एग्रीमेंट होगा। पहले 5 हजार देने पर एक सप्ताह के अंदर पहला किस्त आ जाएगा। जिससे सभी को पैसा देना होगा। आगे विकास साव ने कहा की एक बार पैसा आ गया तो काम कभी भी करा सकते हैं। 2 महीना, 4 महीना या 6 महीना में आराम से काम शुरू करना हैं। अगर पहला किस्त नही आता है तो नाम भी कट सकता है। वहीं एक अन्य ऑडियो में आवास के लाभुक ने जियो टैग में बरियातू पंचायत सचिव के द्वारा 1 हजार रूपया लेने की चर्चा हो रहा हैं। 

मामला संज्ञान में आया हैं, मामले की पुष्टि होने पर संबंधित कर्मी पर मामला दर्ज किया जाएगा: बीडीओ

इस मामले में केरेडारी बीडीओ अमित कुमार ने कहा की मामला संज्ञान में आया हैं। मामले की जांच की जा रही हैं। मामला की पुष्टि होने संबंधित कर्मी वा व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया जाएगा। बीडीओ ने आवास के लाभुकों पैसे की लेन देन से दूर रहने का हिदायत दिए हैं। इस संबंध में पक्ष लेने के मुखिया पति वा पंचायत सचिव को फ़ोन करने पर फोन नही उठाएं।

नोट:- बातचीत की वायरल कॉल रिकॉर्ड न्यूज 24 झारखंड बिहार पुष्टि नहीं करता हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!