• शादी कर प्रेमी युगल पहुंचे थाना, लगाया न्याय की गुहार
केरेडारी। नाबालिक के अपने उम्र से दुगुना उम्र के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग का मामला काफ़ी सुर्खियों में हैं। मामला केरेडारी प्रखंड का बताया जाता हैं, जहां एक 14 साल की नाबालिक लड़की अपने से दुगुना 27 साल के युवक के साथ पिछले 1 सालों से प्रेम प्रसंग में थी। मामला उजागर होने के उपरांत सोमवार को दोनो प्रेमी युगल थाना गली में स्थित शिव मंदिर में शादी करके थाना पहुंच कर केरेडारी पुलिस से एक साथ रखवाने का अपील की हैं।
प्रेमी जोड़े को थाना पहुंचने की सूचना पर परिजन थाना में पहुंचे। दोनो परिजनों के बीच एक दूसरे के साथ खूब नोक झोंक किये। परंतु मामला को सुलझा नहीं सकें। देर शाम तक कोई निर्णय नहीं हो सका था।
इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की नाबालिक लड़की वा युवक का प्रेम प्रसंग का मामला थाना में पहुंचा हैं। लड़की नाबालिक हैं कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया हैं। आवेदन मिलने पर जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई किया जायेगा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे