चतरा। हजारीबाग-इटखोरी मुख्य पथ पर करमा स्थित दनदाहा घाटी में अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें सवार हजारीबाग के बकसपुरा गांव निवासी मोहम्मद मुमताज अंसारी (30) की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में मो तैयब अंसारी, जमीन अंसारी व एक अन्य हैं जिनका इलाज स्थनीय सीएचसी में किया जा रहा हैं। घटना सोमवार की रात आठ बजे की हैं। घटना के संबंध में मौजूद लोगो ने बताया कि स्कॉर्पियो जेएच 02 बीएच 0940 इटखोरी से हजारीबाग की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गया। और सड़क के किनारे बने गढ़े में दुर्घटना ग्रस्त हो गया। मौके पर ही मुमताज़ की मौत हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण व पुलिस एसआई मुकेश कुमार की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां घायलों को इलाज के लिये इटखोरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे