अनगड़ा। अनगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिंतुबेड़ा में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को खेत के किनारे दफना दिया। शव के दुर्गन्ध पर कुत्तों ने महिला के पैर को मिट्टी से बाहर कर दिया। जिसे देख कर ग्रामीणों ने 2 नवंबर को सूचना अनगड़ा पुलिस को दिया। घटना स्थल पहुंच कर अनगड़ा पुलिस ने शव जब्त किया। सीओ राजू कमल की मौजूदगी में देर रात शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। शव की पहचान सविता के रूप में किया गया। घटना के उपरांत पुलिस ने मृतक के पति शंकर से पूछताछ की। तो शंकर टुट गया और रोते हुवे पत्नि के हत्या की बात स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी व कुदाल बरामद कर लिया हैं।
पत्नि की हत्या कर शव को खेत में दफनाया, पुलिस को गुमराह करने को लेकर को दर्ज कराया गुमशुदगी का रिपोर्ट
घटना 20 अक्टूबर की है। 20 अक्टूबर के सुबह शंकर पत्नि सविता के साथ पास में स्थित अपने खेतों में काम करने गया था। इसी दौरान शंकर शराब पीने के लिए जाने लगा, सविता ने उसे रोका व शराब पीने से मना किया। तो शंकर ने गुस्से में आकर सविता के सिर पर लाठी से प्रहार किया, जिससे मौके पर सविता की मौत हो गई। शाम में शव को खेत के किनारे गढ़ा खोद कर दफना दिया। 25 अक्टूबर को अनगड़ा थाना में सविता के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया।
जिंतुबेड़ा निवासी शंकर महतो का विवाह डेढ़ साल पहले पिठोरिया थाना क्षेत्र के सिद्दी, चंदवे निवासी सविता के साथ हुआ था। शंकर हमेशा शराब के नशे में सविता के साथ मारपीट करता था।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे