हजारीबाग। हजारीबाग जिला के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद ओवर ब्रिज के पास पिकअप वाहन के चपेट में आने से घायल युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक करण कुमार राम पिता संतोष राम अडरा पंचायत के सादमपुर गांव का रहने वाला है। बेटे के मौत के उपरांत मृतक के पिता संतोष राम ने अज्ञात पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में संतोष राम ने लिखा है की 16 नवंबर को करण हजारीबाग से काम कर अपने घर वापस सादमपुर लौट रहा था।
इसी दौरान 10 बजे रात कुद रेलवे ओवर ब्रिज के पास पिकअप वाहन चतरा से हजारीबाग जाने के क्रम में करण को चपेट में ले लिया। वाहन के धक्के से वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज कराने मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल हजरीबाग ले जाया गया। जहां घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। करण के मौत से परिजनों में शोक का लहर हैं। पिता ने उक्त वाहन चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का मांग थाना प्रभारी से किए हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे