अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केरेडारी में बीएलओ वा पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

केरेडारी। अगामी लोकसभा आम चुनाव को लेकर केरेडारी प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुथ लेबल अधिकारियों वा पर्यवेक्षकों एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल वा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार ने डाक मतपत्र से मतदान, मतदाता सूचना पर्ची, एएसडी, मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं यथा रैम्प, बिजली, पंखा, फोन चार्जिंग की सुविधा, शौचालय, फर्निचर आदि की व्यवस्था ससमय कराने, मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

इसके साथ हीं सभी बीएलओ को 4 मार्च को सोशल मीडिया मेंहैश टैग #IamVerifiedVoter अभियान से सभी मतदाताओं को जुड़ने हेतू प्रेरित करने की बात कहा गया।
प्रशिक्षण में पंचायत सचिव प्रवीण कुमार, मंजीत सिंह, तालेश्वर गोप, हाकिम, राजस्व उप निरीक्षक मो शमीम, जितेन्द्र रंजन, अफसर आलम, राहुल कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!