गिरिडीह। डुमरी थाना क्षेत्र के घुठियागढ़ा निवासी जोधन महतो हत्या कांड का गुत्थी डुमरी पुलिस ने 12 दिनों में।सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुवे चार अपराधियों को गिरफ़्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधियों में डुमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मेहलाल महतो, जितेंद्र महतो, हारिल महतो और कालेश्वर महतो शामिल है। इन सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किये गए लाठी, पांच मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया हैं।
जानकारी डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने दी। कहा की 26 दिसम्बर को डुमरी थाना क्षेत्र के तेलखारा पुल के पास सुनसान सड़क पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। की जिसकी पहचान भरखर के घूठियागढ़ा निवासी जोधन महतो के रूप में हुई। घटना को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार ने मामले की गहन जांच शुरू कर दिया। सूत्रों के जानकारी से अपराधी जितेंद्र महतो सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। बताया कि जोधन महतो की हत्या के लिए जितेंद्र महतो ने पुरानी दुश्मनी एवं जादू टोना से परेशान रहने के कारण शक के आधार पर जोधन महतो की हत्या कर तेलखरा के पास फेंक दिया था। बताया की इस हत्याकांड के लिए जितेंद्र महतो ने मेहलाल महतो को 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी। मेघलाल महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे