अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़कागांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की नई दिशा में होगी शुरुआत- अंबा प्रसाद


बड़कागांव समाधान भवन में अंबा प्रसाद ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, 8 मार्च को जीडीएम बालिका विद्यालय में होगा महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित


बड़कागांव। जीडीएम बालिका विद्यालय बड़कागांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 300 स्नातक उत्तीर्ण महिलाओं को पूरी तरह से निशुल्क प्रशिक्षण देने की दिशा में व उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नई शुरुआत की नींव रखी जाएगी।


इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक दिन बृहस्पतिवार को बड़कागांव समाधान भवन में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अंबा प्रसाद भी मौजूद रही। बैठक को संबोधित करते हुए अंबा प्रसाद ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोड शक्ति प्रोग्राम की शुरुआत होगी इसके साथ ही अंबा नव दृष्टि सहकारिता समिति की स्थापना किया जाएगा जिससे यह समिति ग्रामीण विकास महिला नेतृत्व और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना स्वरोजगार कौशल विकास और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है ताकि वह समाज और क्षेत्र के विकास में निर्णायक भूमिका निभा सके। प्रेरणा शक्ति सम्मान के माध्यम से साहसी महिलाओं को सम्मान दिया जाएगा ताकि अपने प्रयासों से समाज में प्रेरणा की नई मिसाल कायम होने में उनके अदम्य साहस कोई याद रखा जाएगा।


अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं से उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए एकजुट होकर एक दूसरे की ताकत बनने एवं महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने की अपील की है उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सिर्फ उत्सव का नहीं बल्कि एक नहीं बदलाव का नींव रखने का भी दिवस है।


मौके पर मुख्य रूप से जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, प्रभु राम, कुलेश्वर राम, प्रभु यादव,निर्मल राम, सतीश दास,मनोज ठाकुर, राजेश रजक, विक्रम प्रसाद गुप्ता, उमाशंकर कुमार, त्रिलोकी साव, विशाल कुमार, बालेश्वर  साव, छोटे खान, श्याम भार्गव, मोहम्मद खालिद, सुनीता देवी, राम सुंदर महतो, मंजर अली,कार्तिक महतो, विजय पासवान, अरुण कुमार, दिनेश प्रसाद, राजेश साव, अशोक साव, मोहम्मद यूनुस, सुरेश महतो, रमेश सिंह भोक्ता, नरेंद्र कुमार,मोहम्मद आजाद, मोहम्मद कलाम, सुरेश चौधरी, रामविलास राम, पवन कुमार बिरहोर, मीना राणा, प्रभु दयाल राणा, हेमलाल राणा, जमाल सगीर, आशीष चक्रवर्ती, फागुन गोप, चंदर साव, मजहर आलम, अरुण रंजन प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!