अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला संगोष्ठी का किया गया अयोजन।



प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एकल नारी द्वारा महिला संगोष्ठी का अयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतापपुर बीडीओ अजय कुमार ने किया जबकि संचालन आरती चौरसिया ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओ द्वारा गीत संगीत एवं नारो के साथ की गई ।मौके पर विशिष्ट अतिथियों को महिलाओ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।वही बैठक में महिला दिवस के बारे में एवं महिलाओ को जागरूक,सशक्त होने की। बात कही गई।मौके पर कामेश्वर वर्मा ने भारत एवं झारखंड की अन्य वीरांगनाओं के जीवन पर चर्चा किए।वही प्रखंड अंतर्गत उपस्थित मुखिया ने सरकारी योजनाओं में महिलाओ की मदद की बात की साथ ही अन्य किसी प्रकार की मदद की आश्वाशन भी दिए।वही बीडीओ द्वारा प्रतापपुर की एकल नारी संगठन की सराहना करते हुए।महिलाओ को बताया की किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ लेने में हम आपकी मदद नहीं बल्कि आपका अधिकार है।हमारा काम योजनाओं को आप तक पहुंचाना है।उन्होंने चुनाव को सफल बनाने को लेकर भी अपील किया है।वही बीडीओ अजय कुमार ने संगीत में बेहतर करने को लेकर महिला लीलावती देवी एवं सहयोगी आरती चौरसिया को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए।इस मौके पर हजारीबाग कार्यालय कामेश्वर वर्मा,प्रीति गुड़िया, मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार राबो, उप मुखिया आकाश कुमार,कांग्रेश युवा जिलाध्यक्ष मोती पावन, मुखिया किशोर यादव,सहित गुलशन खातून,आशा देवी,सोमरी देवी, कुंती देवी सहित कई पंचायत की महिलाए मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!